साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ये खिलाड़ी बना श्रीलंका का कप्तान
2 जुलाई,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सुरंगा लकमल श्रीलंकन टीम की कप्तानी कर सकते हैं। टीम के नियमित कप्तान दिनेश चांदीमल पर दो टेस्ट मैच का बैन लग सकता है, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला किया…
2 जुलाई,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सुरंगा लकमल श्रीलंकन टीम की कप्तानी कर सकते हैं। टीम के नियमित कप्तान दिनेश चांदीमल पर दो टेस्ट मैच का बैन लग सकता है, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला किया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट लुसिया में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दोषी पाए जाने के बाद आईसीसी ने चांदीमल पर 1 टेस्ट मैच का बैन लगाया था। जिसके चलते वह तीसरा टेस्ट नहीं खेल सकते हैं।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
आईसीसी उनके इस बैन को और बड़ा सकता है, जिसका एलान 10 जुलाई तक होने की संभावना है।
गौरतलब है कि सुरंगा लकमल की कप्तानी में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बारबाडोस में खेले गए तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को मात दी थी। वह बारबाडोस में टेस्ट मैच जीतने वाले एशिया के पहले कप्तान हैं।