CSK vs DC: सुरेश रैना इतिहास रचने की कगार पर, डेढ़ साल बाद खेलने उतरेंगे आईपीएल मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार (10 अप्रैल) को होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में डेढ़ साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना वापसी करेंगे। निजी कारणों के चलते उन्होंने पिछले सीजन अपना नाम वापस ले लिया था।
इस मुकाबले में रैना अगर…
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार (10 अप्रैल) को होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में डेढ़ साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना वापसी करेंगे। निजी कारणों के चलते उन्होंने पिछले सीजन अपना नाम वापस ले लिया था।
इस मुकाबले में रैना अगर 7 चौके मारने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में 500 चौके मारने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड शिखऱ धवन के नाम हैं, जिन्होंने 591 चौके जड़े हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर (510 चौके) औऱ तीसरे पर विराट कोहली (507 चौके) काबिज हैं।
बता दें कि मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 193 मैचों की 189 पारियों में 5368 रन बनाए हैं।