सूर्यकुमार यादव के पास रोहित शर्मा का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, तीसरे वनडे में जड़ने होंगे इतने छक्के
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास बुधवार (29 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले पहले वनडे में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। सूर्यकुमार यादव अगर इस मुकाबले में पांच छक्के जड़ लेते हैं तो वह इंटरनेशनल करियर में एक साल में सबसे ज्यादा…
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास बुधवार (29 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले पहले वनडे में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। सूर्यकुमार यादव अगर इस मुकाबले में पांच छक्के जड़ लेते हैं तो वह इंटरनेशनल करियर में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
सूर्यकुमार ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 74 छक्के जड़े हैं। इस मामले में उनके पास रोहित शर्मा को पीछ छोड़ने का मौका होगा। रोहित ने 2019 में इंटरनेशऩल क्रिकेट में 78 छक्के जड़े थे।
बता दें कि वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार पिछली कुछ पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे में भी वह सस्ते में आउट हो गए थे।