इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला केनिंग्सटन ओवल, डोमेनिका में खेला जाएगा जिसमें मेहमान टीम इंडिया जीत हासिल करके सीरीज को सील करना चाहेगी। इंडियन फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करेंगे या नहीं? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देने की कोशिश करेंगे।
दरअसल, रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में यह साफ कर दिया था कि वह अपने खिलाड़ियों को मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका देना चाहते हैं, ऐसे में टीम में बदलाव की संभावनाएं काफी कम नजर आ रही है। लेकिन इसके बावजूद अगर हिटमैन कोई बदलाव करते हैं तो टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन की एंट्री हो सकती है।
सूर्यकुमार यादव का वनडे इंटरनेशनल करियर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज 24 वनडे मुकाबले खेल चुका है जिसके दौरान उनके बैट से महज 23.78 की औसत से सिर्फ 452 रन निकले हैं। वहीं इंडियन टीम के लिए संजू सैमसन ने 11 वनडे मैचों में 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं। यही वजह है हिटमैन संजू के नाम पर विचार कर सकते हैं।
टीम में दो और बदलाव किए जा सकते हैं। डोमेनिका की पिच से स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा उमरान मलिक की जगह अनुभवी बाएं हाथ के गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी मौका मिल सकता है।