
विष्णु सोलंकी (Vishnu Solanki) की तूफानी पारी के दम पर बड़ौदा ने सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 8 विकेट से हरा दिया। बड़ौदा का मुकाबला अब 29 जनवरी को दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब के खिलाफ होगा।
जीत के हीरो रहे सोलंका ने 46 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली। बड़ौदा को आखिरी 3 गेंद पर जीत के लिए 15 रनों दी दरकार थी और सोलंकी ने छक्का, चौका और फिर छक्का जड़कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया।
सोलंकी ने धोनी का मशहूर हेलीकॉप्टर शॉट मारकर विजयी छक्का जड़ा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। हरियाणा के लिए हिमांशु राणा ने 49 रन और शिवम चौहान ने 35 रनों की पारी खेली। हरियाणा के तीन खिलाड़ी को रनआउट के रूप में पवेलियन लौटे।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी बड़ौदा की शुरूआत धीमी रही। लेकिन इसके बाद कप्तान केदार देवधर (43) ने सोलंकी के साथ मिलकर 68 रनों की साझेदारी की। केदार के आउट होने के बाद सोलंकी ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत की दहलीज पार कराई।
सोलंकी का अब तक का सफर काफी कठिनाई भरा रहा है। वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर परिवार से हैं, उनका भाई अभी भी एक परिवार में सफाई का काम करते हैं।
A bit on Vishnu Solanki’s heartwarming story
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) January 27, 2021
This was a piece written by @pdevendra in the Indian Express in 2018 pic.twitter.com/c4Qnagzh3b