BREAKING NEWS: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत फिर बिगड़ी, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस महीने की शुरूआत में भी गांगुली को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद वह दिनों तक हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में हॉस्पिटल में रहे थे।
खबरों के अनुसार गांगुली को कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि गांगुली भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर भी उनका काम अब तक शानदार रहा है। उनकी अध्यक्षता में बोर्ड ने कोरोना महामारी के बीच यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन किया था।