आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 36वें मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बल्ले से अच्छी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी के साथ बाबर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामलें में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ दिया। बाबर ने आयरलैंड के खिलाफ 34 गेंद में 2 चौके की मदद से 32* रन की पारी खेली।
टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
549 - बाबर आजम (17 पारी)
529 - एमएस धोनी (29 पारी)
527 - केन विलियमसन (19 पारी)
360 - महेला जयवर्धने (11 पारी)
352 - ग्रीम स्मिथ (16 पारी)
आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने मैच को 18.5 ओवर में 7 विकेट खोकर और 111 रन बनाकर जीत लिया।