BAN vs WI 3rd T20: तंजीद हसन की जिम्मेदारी भरी 89 रन की पारी से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 152 रन का लक्ष्य
Bangladesh vs West Indies 3rd T20: चट्टोग्राम में खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए। तंजीद हसन ने शानदार 89 रन की पारी खेली, जबकि बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच टी20…
Bangladesh vs West Indies 3rd T20: चट्टोग्राम में खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए। तंजीद हसन ने शानदार 89 रन की पारी खेली, जबकि बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर को एमए अजीज स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत कमजोर रही। सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान लिटन दास 6 रन ही जोड़ पाए। इसके बाद सैफ हसन ने 23 रन बनाकर तंजीद हसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की।
हालांकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। रिशद हुसैन (3), जाकिर अली (5), नुरुल हसन (1) और नसूम अहमद (1) सस्ते में आउट हो गए। इन सबके बीच सालामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने जिम्मेदारी उठाते हुए 62 गेंदों में 89 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी के दम पर बांग्लादेश ने 20 ओवर में 151 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रोमारियो शेफर्ड ने 3 विकेट लिए, जबकि खैरी पीयर और जेसन होल्डर को 2-2 विकेट मिले। अकील हुसैन और रॉस्टन चेज़ ने 1-1 विकेट हासिल किया।
अब वेस्टइंडीज को सीरीज जीतने के लिए 152 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।