बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने सोमवार (17 जून) को नेपाल के खिलाफ सेंट विसेंट के अर्नोस वाले ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अपने कोटे के ओवर के दौरान तंजीम ने 21 डॉट गेंद डाली, जो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा उसके स्पैल में डाली गई सबसे ज्यादा डॉट गेंद हैं। इसके अलावा एक बांग्लादेशी गेंदबाज द्वारा इस फॉर्मेट में चार ओवर के कोटे में डाली गई सबसे ज्यादा डॉट गेंद हैं।
तंजीम ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज के 4 मुकाबलों में उन्होंने 9 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने इस मुकाबले में नेपाल को 21 रन से हराकर सुपर 8 राउंड में प्रवेश कर लिया है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश 19.3 ओवर में 106 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में नेपाल 19.2 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई।
Tanzim Hasan Sakib has bowled 21 dot balls in his 4 over spell against Nepal - the most by any bowler in a T20 WC match. #BANvNEP pic.twitter.com/ZFqkFAwVGx
— Ram Garapati (@srk0804) June 17, 2024