टीम इंडिया ने बनाया अनचाहा World Record, ODI में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीम बनी
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल…
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से यह लगातार 12 वनडे मैच है, जिसमें भारतीय टीम टॉस हारी है। वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले नीदरलैंड की टीम मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक लगातार 11 मैच में टॉस हारी थी।
दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है। भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो सेमीफाइनल में सीट लगभग पक्की कर लेगी। वहीं पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला है।
पाकिस्तान ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके फखर जमान की जगह इमाम उल हक टीम में आए हैं। वहीं भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
Advertisement
Most consecutive tosses lost in ODIs:
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 23, 2025
12 - India (Nov 2023 - Present)*
11 - Netherlands (Mar 2011 - Aug 2013) pic.twitter.com/OALUX5stMh