विलियमसन को चहल ने कराया आउट तो फैन्स का रहा ऐसा दिल जीतने वाला रिएक्शन
9 जुलाई। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को पवेलियन भेज भारत की तीसरी सफलता दिलाई। कीवी टीम के कप्तान ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 67 रन बनाए।
चहल…
9 जुलाई। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को पवेलियन भेज भारत की तीसरी सफलता दिलाई। कीवी टीम के कप्तान ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 67 रन बनाए।
चहल ने 134 के कुल स्कोर पर विलियम्सन को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। विलियम्सन ने रॉस टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। आपको बता दें कि इस समय न्यूजीलैंड के 5 विकेट गिर गए हैं।
रॉस टेलर अर्धशतक जमाकर नाबाद हैं। अब न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी रॉस टेलर पर है।