RCB के खिलाड़ी पर लगा 4 मैच का बैन, मैच के दौरान अंपायर को डराने का मामला
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुरेन पर चार बिग बैश लीग मैच का बैन लगा दिया है। बिग बैश लीग के मुकाबले के दौरान अंपायर को डराने के आरोप में कुरेन पर कार्रवाई की गई है। यह घटना 11 दिसंबर को होबार्ट…
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुरेन पर चार बिग बैश लीग मैच का बैन लगा दिया है। बिग बैश लीग के मुकाबले के दौरान अंपायर को डराने के आरोप में कुरेन पर कार्रवाई की गई है। यह घटना 11 दिसंबर को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान हुई थी। हालांकि सिक्सर्स ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है, " कुरेन को लेवल-2 अपराध श्रेणी के तहत दोषी पाया गया है, जो अंपायर, मैच रेफरी के खिलाफ भाषा या आचरण (इशारों सहित) से डराना या डराने का प्रयास करना आता है।
कुरेन ने सिडनी सिक्सर्स के लिए दो मैच में तीन विकेट लिए हैं।
बता कें कि कुरेन आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आऱसीबी ने उन्हें ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Tom Curran suspended for four games in the BBL for “intimidation or attempted intimidation of an Umpire”. Sydney Sixers appealing. pic.twitter.com/6MaKavq05Q
— Andrew Wu (@wutube) December 21, 2023