21 जून,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वॉर्नर ने वर्ल्ड कप के इस संस्करण का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग भी हासिल किया। वॉर्नर ने बांग्लादेश के साथ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में कुल 166 रन बनाए। उन्होंने 147 गेंदों का सामना कर 14 चौके और पांच छक्के लगाए।
यह इस वर्ल्ड कप में उनका यह दूसरा शतक है। उनके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, इंग्लैंड को जोए रूट और भारत के रोहित शर्मा ने दो-दो शतक लगाए हैं।
वॉर्नर ने अब तक छह मैचों की छह पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 447 रन बनाए हैं। उनके बाद 425 रनों के साथ शाकिब अल हसन दूसरे नंबर पर औऱ एरॉन फिंच 396 के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
David Warner – 447 runs
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 20, 2019
Shakib Al Hasan – 425 runs
Aaron Finch – 396 runs
Joe Root – 367 runs
Rohit Sharma – 319 runs
After that 147-ball 166, @davidwarner31 is at the top of the #CWC19 run charts! pic.twitter.com/bYQE7ZLJev