IND-A Vs UAE: इंडिया की फायरस्टॉर्म बैटिंग, वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से UAE के सामने 298 रन का पहाड़
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (14 नवंबर) को कतर, दोहा में भारत ए और यूएई के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत तूफानी…
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (14 नवंबर) को कतर, दोहा में भारत ए और यूएई के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत तूफानी रही। युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर आते ही गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली और सिर्फ 32 गेंदों में शतक ठोक दिया। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए वैभव ने 42 गेंदों में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल रहे।
नमन धीर ने भी तेजी से रन जोड़ते हुए 23 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान जितेश शर्मा ने भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया और 32 गेंदों में नाबाद 83 रन ठोक दिए। उनकी पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
इन्हीं आतिशी पारियों के दम पर इंडिया A ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 297 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।
यूएई की ओर से सिर्फ तीन गेंदबाजों को विकेट मिले, मुहम्मद फ़राज़ुद्दीन, अयान अफजल खान और मुहम्मद अरफान ने 1-1 विकेट झटका।