लियानगे, सदीरा समरविक्रमा और कामिंडु मेंडिस ने खेली अहम पारियां, श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने रखा 289 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है, जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी। श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पथुम निसांका 24 और कामिल मिशारा 27 रन बनाकर आउट हुए। कुसल मेंडिस भी 20 रन ही…
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है, जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी। श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पथुम निसांका 24 और कामिल मिशारा 27 रन बनाकर आउट हुए। कुसल मेंडिस भी 20 रन ही जोड़ पाए, जबकि कप्तान चरिथ असलंका सिर्फ 6 रन पर चलते बने।
यहां से पारी को संभाला सदीरा समरविक्रमा और जेनिथ लियानगे ने। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े। समरविक्रमा ने 52 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि जेनिथ लियानगे ने 63 गेंदों में शानदार 54 रन की पारी खेली।
कामिंडु मेंडिस भी अच्छी लय में दिखे और 38 गेंदों में 44 रन जोड़ते हुए लियानगे के साथ छठे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। अंत में वानिंदु हसरंगा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोक दिए, जिससे श्रीलंका 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 288 तक पहुंच गया।
पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 1 सफलता हासिल की।
टीमें इस मैच के लिए
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, अबरार अहमद।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, प्रमोद मदुशन, दुष्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो।