IND vs SA 1st Test, Day 2: शुभमन गिल हुए रिटायर्ड हर्ट, दूसरे दिन के लंच तक Team India ने 4 विकेट खोकर बनाए 138 रन
IND vs SA 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी 21 रन पीछे हैं और…
IND vs SA 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी 21 रन पीछे हैं और पहले सत्र के अंत पर रविंद्र जडेजा 11 रन और ध्रुव जुरेल 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरे दिन पहले सत्र में भारतीय टीम को केएल राहुल 39 रन, वॉशिंगटन सुंदर 29 रन औऱ ऋषभ पंत 27 रन के रूप में तीन झटके लगे। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल 4 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए।
साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश और साइमन हार्मर ने 1-1 विकेट लिया है।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 159 रन बनाए थे।
भारत के लिए गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट, कुलदीप यादव औऱ मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।