IND vs AUS 1st Test: भारत को 189 पर रोकने के बाद साउथ अफ्रीका की खराब शुरूआत,दूसरी पारी में अभी भी पीछे
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल के समय तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं। साउथ अप्रीका की टीम अभी भी 12 रन पीछे है और…
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल के समय तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं। साउथ अप्रीका की टीम अभी भी 12 रन पीछे है और सत्र के अंत पर एडेन मार्करम नाबाद रहे।
इससे पहले दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई औऱ मेजबान टीम ने 30 रन की बढ़त हासिल की। भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल ने 39 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 29 रन, ऋषभ पंत औऱ रविंद्र जडेजा ने 27-27 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में साइमन हार्मर ने 4 विकेट, मार्को यान्सेन ने 3 विकेट,केशव महाराज औऱ कॉर्बिन बॉश ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 159 रन बनाए थे।
भारत के लिए गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट, कुलदीप यादव औऱ मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।