T20 World Cup 2024: विराट कोहली-रोहित शर्मा के बीच होगी नंबर 1 बनने की टक्कर,पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास रविवार (9 जून) को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि आय़रलैंड के खिलाफ हुए मैच में कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए थे।
कोहली अगर…
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास रविवार (9 जून) को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि आय़रलैंड के खिलाफ हुए मैच में कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए थे।
कोहली अगर इस मैच में 30 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बाबर आजम को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।
कोहली ने अभी तक 118 मैच की 110 पारियों में 4038 रन बनाए हैं। वहीं बाबर 120 मैच की 113 पारियों में 4067 रन बना चुके हैं।
इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचने के लिए कोहली की टक्कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से भी होगी, जो अभी तक 152 मैच की 144 पारियों में 4026 रन बना चुके हैं।