विराट कोहली ने CT 2025 के फाइनल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बने
भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया।
कोहली के इंटरनेशनल करियर का यह 550वां मुकाबला है और वह इतने मुकाबले खेलने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के छठे…
भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया।
कोहली के इंटरनेशनल करियर का यह 550वां मुकाबला है और वह इतने मुकाबले खेलने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने किया था, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 664 मैच खेले हैं।
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 664 मैच
महेला जयवर्धने- 652 मैच
कुमार संगाकारा- 594 मैच
सनथ जयसूर्या- 586 मैच
रिकी पोंटिंग- 560 मैच
गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चोट के चलते तेज गेंदबाज मैट हेनरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं और टीम में नाथन स्मिथ आए हैं। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीमें इस प्रकार है
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ।