विराट कोहली इतिहास रचने की कगार पर, 88 रन बनाते ही तोड़ देंगे वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (7 जून) से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में 88 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट…
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (7 जून) से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में 88 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनान वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच जाएंगे।
कोहली ने अब तक खेले गए 108 टेस्ट मैच की 183 पारियों में 48.93 की औसत से 8416 रन बनाए हैं। इस मामले में वह वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ सकते हैं। सहवाग ने 103 टेस्ट की 178 पारियों में 49.43 की औसत से 8503 रन बना थे।
गौरतलब है कि 7 से 11 जून तक द ओवल स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होगा। भारत की टीम लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली बार।