IND vs AUS: अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC Final ड्रॉ हुआ तो क्या होगा, जान लीजिए
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल स्टेडियम में 7 से 11 जून तक आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। बता दें कि 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले…
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल स्टेडियम में 7 से 11 जून तक आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। बता दें कि 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेल रिजर्व डे तक गया था। उस फाइनल में बारिश के कारण दो दिन खेल नहीं हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया WTC पॉइंट्स टेबल में 66.67 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं 58.8 की जीत प्रतिशत के साथ भारत की टीम टेबल में दूसरे नंबर पर रही।
रिजर्व डे का इस्तेमाल होने के बाद अगर भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर होगी। टेबल में टॉप पर रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को कोई फायदा नहीं मिलेगा।