WTC Final: रविचंद्रन अश्विन 3 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास, भारत के 2 गेंदबाज ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास बुधवार (7 जून) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अश्विन अगर इस मुकाबले में 3 विकेट चटका लेते हैं तो वह इंटरनेशऩल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लेंगे।
अश्विन…
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास बुधवार (7 जून) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अश्विन अगर इस मुकाबले में 3 विकेट चटका लेते हैं तो वह इंटरनेशऩल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लेंगे।
अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशऩल विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 270 मैच की 350 पारियों में 697 विकेट लिए हैं।
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा सिर्फ अनिल कुंबले औऱ हरभजन सिंह ने किया है। कुंबले ने 401 मैच की 499 पारियों में 953 विकेट, वहीं हरभजन ने 365 मैच की 442 पारियों में 707 विकेट लिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15 खिलाड़ी ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।