RCB vs RR: विराट कोहली इतिहास रचने की कगार पर, IPL में कोई खिलाड़ी नहीं बनाया पाया है ये रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास गुरुवार (22 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मुकाबले में 51 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी…
रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास गुरुवार (22 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मुकाबले में 51 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
कोहली ने अब तक आईपीएल में खेले गए 195 मैचों की 187 पारियों में 37.89 की औसत से 5949 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक औऱ 39 अर्धशतक शामिल हैं।
हालांकि इस सीजन के पहले तीन मैच में कोहली के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकले है। उन्होंने तीन मैच में सिर्फ 71 रन बनाए हैं। पिछली पारी में वह दहाई के आकंड़े तक नहीं पहुंच पाए थे।
बता दें कि रन के मामले में कोई फिलहाल कोहली के आसपास नहीं हैं। सुरेश रैना 5448 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।