बचपन में सीनियर खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करते थे विराट कोहली, कोच ने सुनाई कहानी
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के महान क्रिकेटरों में होती है। उनमें वो सभी प्रतिभाएं हैं जो उन्हें अन्य क्रिकेटरों से आगे रखती हैं। विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे विराट बचपन से ही चुनौतियों का सामना करना…
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के महान क्रिकेटरों में होती है। उनमें वो सभी प्रतिभाएं हैं जो उन्हें अन्य क्रिकेटरों से आगे रखती हैं। विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे विराट बचपन से ही चुनौतियों का सामना करना जानते है। वह विराट को "गॉड गिफ्टेड टैलेंट" मानते हैं।
विराट के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि "विराट कभी भी जूनियर्स टीम के साथियों के पास नहीं जाते थे, उन्होंने आकर कहा कि 'मुझे सीनियर ग्रुप में डाल दो'। एक बार उन्हें छाती पर चोट लगी लेकिन उन्होंने अपनी मां से कहा कि मैं सिर्फ सीनियर्स के साथ खेलूंगा।" वह विशेष और ईश्वर प्रदत्त प्रतिभा है।"
कोच ने आगे कहा 'विराट कोहली जब सभी फॉर्मेट के कप्तान बने तो उन्होंने मुझे फोन किया और कहा 'सर मैं साइकिल पर आता था, किट बैग सामने रखकर, हमने सोचा नहीं होता कि मैं यहां तक पहुंच जाऊंगा' वह बहुत ही भावुक क्षण था।"