जिम्बाब्वे T20I सीरीज में ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेड कोच,जय शाह ने राहुल द्रविड़ की विदाई के बाद की बड़ी घोषणा
भारतीय टीम को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 इंटनरेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। राहुल द्रविड़ की विदाई के बाद अब इस सीरीज में पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की।
बता…
भारतीय टीम को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 इंटनरेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। राहुल द्रविड़ की विदाई के बाद अब इस सीरीज में पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की।
बता दें कि भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियन बनने के साथ ही बतौर हेड कोच राहुल का कार्यकाल खत्म हो गया। शाह ने कहा है कि श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का ऐलान होगा।
टीम के साथ बारबाडोस में मौजूद जय शाह ने कहा, “ कोच औऱ सिलेक्टर दोनों के नाम का ऐलान जल्द ही होगा। सीएसी ने इंटरव्यू के बाद दो नाम चुने हैं और मुंबई पहुंचने के बाद जो भी उनका फैसला होगा, उसके साथ हम जाएंगे। वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे जा रहे हैं, लेकिन नए हेड कोच श्रीलंका सीरीज से साथ में जुड़ेगा।
बता दें कि गौतम गंभीर नए हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं। सीएसी ने उनके अलावा डबल्यूवी रमन का भी इंटरव्यू लिया है।
श्रीलंकाई टीम तीन टी-20 इंटरनेशनल औऱ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जिसकी शुरूआत 27 जुलाई से होगी।