VIDEO आईपीएल के बीच में अनुष्का शर्मा ने ऐसा कर अपने पति विराट का उड़ाया मजाक
26 अप्रैल। विराट कोहली इस समय भले ही आईपीएल में व्यस्त हैं लेकिन सोशल साइट्स पर एक्टिव भी हैं। ताजा- ताजा विराट ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को प्रैंक करने की बात कर रहे हैं तो वहीं इस वीडियो के जबाव में…
26 अप्रैल। विराट कोहली इस समय भले ही आईपीएल में व्यस्त हैं लेकिन सोशल साइट्स पर एक्टिव भी हैं। ताजा- ताजा विराट ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को प्रैंक करने की बात कर रहे हैं तो वहीं इस वीडियो के जबाव में अनुष्का ने भी एक वीडियो पोस्ट की है।
जिसमें अनुष्का अपने पति विराट कोहली की भरपूर टांग खिंचाई कर रही हैं। गौरतलब है कि इस समय आरसीबी की टीम ने आईपीएल में जबरदस्त वापसी की है और लगातार 3 मैच जीतने में सफल हो गए हैं।
आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में इस वक्त भले ही सबसे नीचे हैं लेकिन 8 अंक के साथ केकेआर और राजस्थान को बराबरी का टक्कर दे रही है। अब यहां से यदि बचे तीनों मैच जीतने में सफल रहती है तो प्लेऑफ की दौर में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहेगी।
Thanks to #GoogleDuo, now I get pranked even when we’re in different pin codes. @GoogleIndia pic.twitter.com/rmhp501KwH
— Virat Kohli (@imVkohli) April 26, 2019
With #GoogleDuo, I can always pull his leg from wherever I am ;) @imVkohli pic.twitter.com/NJA2hA6WrK
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) April 26, 2019