एशेज सीरीज 2023 के पांचवें टेस्ट में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने एक कमाल का कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरफ वायरल हो रहा है।
बेन स्टोक्स का यह कैच ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग की आखिरी गेंद पर देखने को मिला। इंग्लिश टीम के लिए जो रूट गेंदबाजी कर रहे थे, वहीं बल्लेबाजी पर थे ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस।
कमिंस और जोश हेजलवुड की आखिरी जोड़ी मैदान पर थी जिस वजह से अब पैट कमिंस सिर्फ बड़े शॉट्स खेलने का फैसला कर चुके थे। यहां रूट की पहली ही गेंद पर भी कमिंस ने ऐसा ही किया। पैट कमिंस ने जोर से बल्ला झुमाया और लॉग ऑन के ऊपर से गेंद को हवाई यात्रा पर भेज दिया। पैट कमिंस का यह शॉट देख ऐसा लगा मानों यह गेंद सीमा रेखा के बाहर जाकर गिरेगी, लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे बेन स्टोक्स के कुछ अलग ही प्लान थे।
BEN STOKES #Cricket #Ashes #AUSvENG #Australiapic.twitter.com/JNZweW713y
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 28, 2023
इंग्लिश कैप्टन ने अपनी नजरें गेंद पर बनाई रखी और तेजी से आती बॉल को लपकते हुए बाउंड्री के अंदर फेंक दिया। दरअसल, स्टोक्स को यह अंदाजा था कि वह अपना बैलेंस खो देंगे जिस वजह से उन्होंने ऐसा किया। इसके बाद वह वापस अंदर आए और दूसरी बार में गेंद को आसानी से पकड़ लिया। इस तरह पैट कमिंस की पारी का अंत हुआ। वह 86 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए।