Tim Robinson ने दिला दी Glenn Phillips याद! हवा में उड़कर पकड़ा Shadab Khan का करिश्माई कैच; देखें VIDEO
Tim Robinson Catch: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK 1st T20) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला रविवार, 16 मार्च को हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान कीवी टीम के यंग बैटर टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) ने…
Advertisement
Tim Robinson ने दिला दी Glenn Phillips याद! हवा में उड़कर पकड़ा Shadab Khan का करिश्माई कैच; देखें V
Tim Robinson Catch: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK 1st T20) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला रविवार, 16 मार्च को हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान कीवी टीम के यंग बैटर टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) का एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसको देखकर फैंस को ग्लेन फिलिप्स की याद आ गई है। यही वजह है इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।