साउथ अफ्रीका के खिलाफ सोमवार (24 जून) एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही मेजबान वेस्टइंडीज का इस वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो गया औऱ साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने मिडल ऑर्डर में खराब बल्लेबाजी को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया।
मैच के बाद पॉवेल ने कहा, “ मैं साथी खिलाड़ियों को श्रेय देता हूं वो आखिर तक लड़े। एक बल्लेबाजी ग्रुप के तौर पर इस प्रदर्शन को हम भूलना चाहेंगे। हम मिडल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। हमने गुच्छों में विकेट गवाए और इससे हमेशा बल्लेबाजी वाली टीम की कमर टूट जाती है।”
पॉवेल ने आगे कहा, “ यह एक सराहनीय प्रयास था, लड़को को यकीन था कि वह 135 रन के स्कोर को डिफेंड कर सकते हैं। हम वर्ल्ड कप नहीं जीते या फिर सेमीफाइनल में नहीं पहुंचे, लेकिन पिछले 12 महीने में अच्छा क्रिकेट खेला है। वेस्टइंडीज क्रिकेट को लेकर समर्थकों में फिर से उत्साह है और यह बात हमें भी अच्छी लगी। हम अलग-अलग वेन्यू और सोशल मीडिया पर मिले समर्थन की सराहना करते हैं।”