
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान को मिली 26 रन की हार के बाद सऊद शकील की कैच को लेकर विवाद हो गया है। कप्तान बाबर आजम का मानना है कि विकेटकीपर ओली पोप द्वारा पकड़े गए शकील के कैच के दौरान गेंद जमीन से टकरा गई थी और उन्हें आउट नहीं दिया जाना जाता था।
मैच के बाद बाबर ने कहा, “ शकील का कैच हम पर भारी पड़ा, हमें ऐसा लग रहा था कि गेंद ग्राउंड को छू गई है। एक प्रोफेशनल के तौर पर आपको अंपायर के फैसले का सम्मान करना होता है, लेकिन हमें लगता है की गेंद से टकरा गई थी।”
बता दें कि शकील दूसरी पारी में पाकिस्तान के टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 213 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 94 रन की पारी खेली। जब शकील आउट हुए तो पाकिस्तान को जीत के लिए 64 रनों की जरूरत थी।
इंग्लैंड ने इस सीरीज के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 22 साल इंग्लैंड ने पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है।