चेतेश्वर पुजारा 7000 रन पूरे करने के करीब, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बनाने होंगे इतने रन

बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से चटगांव में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पास खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। पुजारा अगर इस मैच में 209 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
पुजारा ने अब तक खेले गए 96 टेस्ट मैच की 164 पारियों में 43.81 की औसत से 6792 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर,वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और सौरव गांगुली ने ही भारत के लिए टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है।
बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश ए के खिलाफ हुए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में पुजारा ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पुजारा को उप-कप्तान बनाया गया है।