पीएम ऋषि सुनक से मिलने पहुंची विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम, जमकर खेला क्रिकेट; देखें VIDEO
टी20 विश्व कप 2022 का ख़िताब जीनते वाली इंग्लैंड की टीम ने बुधवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया है। विश्व चैंपियन बनने के लगभग चार महीने बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पीएम से मिलने पहुँची। इस मौके पर पीएम सुनक के साथ…
टी20 विश्व कप 2022 का ख़िताब जीनते वाली इंग्लैंड की टीम ने बुधवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया है। विश्व चैंपियन बनने के लगभग चार महीने बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पीएम से मिलने पहुँची। इस मौके पर पीएम सुनक के साथ सैम करन, डेविड मलान, फिन सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स और क्रिस जॉर्डन क्रिकेट खेलते नजर आए।
UK Prime Minister Rishi Sunak plays cricket. pic.twitter.com/gmeQUaMBcw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2023
खिलाड़ियों के साथ पीएम का क्रिकेट खेलता हुआ विडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा। इंग्लैंड टी20 टीम के कप्तान जोस बटलर ने पीएम सुनक को इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जर्सी भेट की। सुनक ने इंग्लैंड टीम को बधाई देते हुए वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि, एक PM और क्रिकेट फैन के तौर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर स्वागत करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए यह स्वर्णिम दौर है।