World Cup 2023: श्रीलंका ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 8 विकेट से दी करारी मात
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजों और पथुम निसांका (Pathum Nissanka)- सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) ने शानदार प्रदर्शन किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में 156 के स्कोर पर ऑलआउट…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजों और पथुम निसांका (Pathum Nissanka)- सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) ने शानदार प्रदर्शन किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में 156 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से बेन स्टोक्स ने 43(73), जॉनी बेयरस्टो ने 30(31) और डेविड मलान ने 28(25) रन का योगदान दिया। लाहिरू कुमारा ने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। एंजेलो मैथ्यूज और कासुन राजिथा 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। एक विकेट महीश तीक्ष्णा को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने मैच को 25.4 ओवर में 2 विकेट खोकर और 160 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका ने 77(83)* और सदीरा समरविक्रमा ने 65(54)* रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 137* (122) रन जोड़े। डेविड विली ने इंग्लैंड की तरफ से 2 विकेट चटकाए।