भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चौथे दिन का खेल शुरू होने में दो घंटे से भी कम का समय बचा है। साउथैम्पटन के एजेस बाउल मैदान पर फिलहाल बादल छाए हुए हैं, अच्छी खबर यह है कि बारिश नहीं हो रही है।
बता दें कि चौथे दिन खेल ज्यादातर समय भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भारतीय क्रिकेटर और इस मुकाबले में कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने मैदान की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें नजारा काफी निराशाजनक है।
फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे दिन टॉस हारने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी और लेकिन दो सत्र के बाद खराब रोशनी के चलते मुकाबला रोकना पड़ा। इसके बाद तीसरे दिन भी खराब रोशनी के कारण आंधे घंटे पहले खेल खत्म करना पड़ा।
न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर की जोड़ी नाबाद है। इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 217 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
Overcast but isn’t raining yet. Fingers crossed #SouthamptonWeather #INDvsNZ #WTCFinal pic.twitter.com/P1dHhAcySA
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) June 21, 2021