भारत-न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन का खेल तय समय पर शुरू नहीं हो सका। साउथैम्पटन में फिलहाल बारिश हो रही है, बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए मौसम को लेकर यह जानकारी साझा की।
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होना था। लेकिन बारिश के कारण यह संभव नहीं हो सका और पहले सत्र का खेल धुलने का खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि सोमवार (चौथे दिन) साउथैम्पटन में पूरे दिन बारिश होने की संभावना है। ऐसे में फैंस के लिए निराशा हाथ लग सकती है।
फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे दिन टॉस हारने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी और लेकिन दो सत्र के बाद खराब रोशनी के चलते मुकाबला रोकना पड़ा। इसके बाद तीसरे दिन भी खराब रोशनी के कारण आंधे घंटे पहले खेल खत्म करना पड़ा।
न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर की जोड़ी नाबाद है। इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 217 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
It continues to drizzle and we have to state the obvious.
— BCCI (@BCCI) June 21, 2021
Start of play on Day 4 has been delayed. #WTC21