इशांत शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ फाइनल के तीसरे दिन रविवार (20 जून) को पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (54) को आउट करते ही आउट करते ही इशांत इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
इशांत के नाम अब तक 20 पारियों में 44 विकेट हो गए हैं। जबकि कपिल ने इंग्लैंड में खेली गई 22 पारियों में 43 विकेट चटकाए थे। पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने यहां 19 पारियों में 36 विकेट अपने खाते में डाले हैं। इसके अलावा वह विदेशी धरती पर भारत के लिए 200 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले, कपिल देव और जहीर खान ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
इशांत शर्मा: 20 पारियों में 44* विकेट
कपिल देव: 22 पारियों में 36 विकेट
अनिल कुंबले: 19 पारियों में 36 विकेट
बिशन सिंह बेदी: 18 पारियों में 35 विकेट
जहीर खान: 14 पारियों में 31 विकेट