युवराज सिंह ने बताया वर्ल्ड कप में कौन होगा भारतीय टीम का X-factor
27 मई। वर्ल्ड कप के आगाज से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे युवराज सिंह ने एक खास ऐलान किया है युवराज सिंह का मानना है कि इस बार के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का एक्स फैक्टर कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं।
युवी ने हार्दिक पांड्या को…
27 मई। वर्ल्ड कप के आगाज से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे युवराज सिंह ने एक खास ऐलान किया है युवराज सिंह का मानना है कि इस बार के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का एक्स फैक्टर कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं।
युवी ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि वो टीम इंडिया को बैंलेस देते हैं। अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से हार्दिक पांड्या मैच के दौरान काफी अहम साबित होंगे।
युवराज सिंह ने कहा कि भारतीय टीम का तीसरी दफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतना है तो कोहली औऱ रोहित शर्मा को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और साथ ही हार्दिक पांड्या को अपने फॉर्म को बरकरार रखकर भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाना चाहिए।
इसके साथ - साथ युवराज सिंह ने कहा इस बार भारतीय टीम के पास विश्व विजेता बनेनें का अच्छा चांस है। गौरतलब है कि साल 2011 में भारतीय टीम को विश्व विजेता बनानें में युवराज सिंह का अहम किरदार रहा था और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे थे।