बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच से पहले रोहित शर्मा ने जडेजा और केदार जाधव के साथ की ऐसी मस्ती, देखिए
27 मई। 28 मई को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलेगी। पहले वार्म अप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वर्ल्ड कप के अहम मैचों में जाने से पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वार्म…
27 मई। 28 मई को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलेगी। पहले वार्म अप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वर्ल्ड कप के अहम मैचों में जाने से पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच को जीतने की भरसक कोशिश करेगी।
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच कार्डिफ में खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया ने कार्डिफ तक का सफर बस से किया। इस सफर के दौरान रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और केदार जाधव के साथ मजाक करते हुए दिखाई दिए।
एक तरफ जहां रोहित शर्मा ने जडेजा को उनके शानदार पारी के लिए शाबासी दी तो वहीं केदार जाधव के साथ मस्ती करते हुए कहा कि आपको रेस 4 फिल्म ऑफर हुआ है। गौरतलब है कि केदार जाधव सलमान खान के फैन है और उनकी वो नकल करने में महारत है।
टीम बस में मस्ती के अलावा रोहित शर्मा ने फैन्स को भरोसा दिलाया है कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगी। देखिए मजेदार वीडियो►