वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) की मेजबानी 3 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश में खेला जाएगा। हालांकि देश में सामाजिक-राजनीतिक तनाव बढ़ने और सुरक्षा चिंता पैदा होने के बाद आईसीसी इसे किसी और देश में करवा सकता है। वहीं खबर आ रही है कि ज़िम्बाब्वे इस मेगा इवेंट को करवाने की इच्छा जता रहा है। भारत द्वारा गुरुवार, 15 अगस्त को खुद को बाहर करने के बाद यूएई भी इस इवेंट की मेजबानी की तलाश में है। वर्ल्ड कप कहा होगा इस पर फैसला आईसीसी मंगलवार, 20 अगस्त को ले सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ज़िम्बाब्वे वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 को इसलिए भी मेजबानी करवाने की इच्छा जता रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर (2018 और 2023 में) की उन्होंने सफल मेजबानी की थी। ज़िम्बाब्वे ने आखिरी बार 2003 में दक्षिण अफ्रीका और केन्या के साथ वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। आपको बता दे कि ज़िम्बाब्वे 2026 में नामीबिया के साथ मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप और 2027 में साउथ अफ्रीका और नामीबिया के साथ वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।