रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी? सुनिए BCCI सचिव जय शाह ने क्या जवाब दिया
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिससे पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) खेलेंगे। बीसीसीआई ने ये काफी समय पहले ही साफ कर दिया था कि अगर खिलाड़ियों को टीम इंडिया…
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिससे पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) खेलेंगे। बीसीसीआई ने ये काफी समय पहले ही साफ कर दिया था कि अगर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह बनानी है तो उन्हें ऐसा करना ही होगा, लेकिन खास बात ये है कि जहां एक तरफ सभी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खेलते नज़र आएंगे वहीं दूसरी तरह बीसीसीआई से कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को खास छूट मिली है। ऐसा क्यों हुआ है इसका जवाब खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सामने आकर दिया है।