PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 में टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, देखें प्लेइंग XI
जिम्बाब्वे के कप्तान चामू चिभाभा ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मेजबान पाकिस्तान पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के…
जिम्बाब्वे के कप्तान चामू चिभाभा ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मेजबान पाकिस्तान पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक डेब्यू मैच खेल रहे हैं।
टीम इस प्रकार है
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, अब्दुल्ला शफीक, खुशदिल शाह, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, उस्मान कादिर, मुहम्मद मूसा, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), चामु चिभाभा (कप्तान), क्रेग इरविन, मिल्टन शुम्बा, वेस्ली मधेवी, रयान बर्ल, एल्टन चिगुंबुरा, डोनाल्ड तिरिपानो, फराज अकरम, ब्लेसिंग मुजाराबानी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा