
सीन विलियम्स और क्लाइव मडांडे शानदार अर्धशतक के दम पर जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में नीदरलैंड को जीत केलिए 272 रनों का लक्ष्या दिया है। विलियम्स ने 73 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली। वहीं मडांडे के बल्ले से 57 गेंदों में 52 रन आए, जिसमें पांच चौके शामिल थे। ओपनिंग बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे ने 43 रन और कप्तान क्रेल एर्विन ने 39 रन की अहम पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद विलियम्स औऱ मडांडे ने पांचवें विकेट के लिए शानदार 104 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा मिडल ऑर्डर और निचले क्रम से बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जिसकी बदौलत नीदरलैंड 49.2 ओवर में 271 रन बनाए।
19 साल के शारिज अहमद ने पांच विकेट अने नाम किए। वह नीदरलैंड के पहले गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने एक पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ इस फॉर्मेट में 5 विकेट लिए हैं। इसके अलावा कॉलिन एकरमैन और पॉल वैन मीकेरेन ने दो-दो, वहीं रयान क्लेन ने एक विकेट हासिल किया।