इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 16वें सीजन का इंतज़ार बस खत्म ही होने वाला है। 31 मार्च से एक नए सीज़न की शुरुआत होने वाली है और इस सीज़न की शुरुआत होते ही कुछ टीमें पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने की कोशिश में भी जुट जाएंगी लेकिन कुछ ऐसी टीमें भी होंगी जो पहले भी कई बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं और इस सीज़न को जीतकर एक और ट्रॉफी जीतना चाहेंगी। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में उन तीन टीमों के बारे में बताते हैं जो सबसे ज्यादा बार आईपीएल चैंपियन बनी हैं।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) है। कोलकाता ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 सीज़न में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी लेकिन उसके बाद से ये टीम लगातार संघर्ष कर रही है और अब तो इस टीम को आईपीएल का फाइनल खेले भी काफी सीज़न बीत चुके हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि नए कप्तान के साथ क्या ये टीम 9 साल का सूखा खत्म कर पाएगी या नहीं।