Cricketnmore Analysis: एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने 17 सदस्यीय टीम में का ऐलान कर दिया है। भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा है कि वर्ल्ड कप की टीम भी इस टीम के इर्द-गिर्द ही रहेगी। एशिया कप के लिए भारतीय टीम में टी-20 इंटरनेशनल के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ODI Stats) को मौका मिला है। कुछ दिग्गजों ने टीम में सूर्यकुमार की जगह को लेकर सवाल खड़े किए हैं, जिसके वजह है इस फॉर्मेट में उनके आकंड़े।
17 पारी में कोई अर्धशतक नहीं
सूर्यकुमार के नाम 26 वनडे मैच की 24 पारियों में 24.33 की औसत से 511 रन दर्ज हैं। जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं। पिछली 17 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। सूर्यकुमार ने वनडे में अपना आखिरी अर्धशतक फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इसके बाद खेली गई 18 पारियों में वह 17 बार आउट हुए हैं और बेस्ट स्कोर 35 रन रहा है।