Advertisement

जब सब्स्टीट्यूट ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी को किया कैच आउट, टेस्ट इतिहास में 3 बार हुआ है ऐसा

कुछ दिन पहले श्रीलंका-पाकिस्तान कोलंबो टेस्ट के दौरान एक बड़ी अजीब बात हुई। पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान प्लेइंग इलेवन में नहीं थे। टेस्ट शुरू होने के थोड़ी देर बाद रिजवान ने सब्स्टीट्यूट के तौर पर शाहीन शाह...

Advertisement
Billy Murdoch first substitute catch in a Test match was taken by a member of the opposing side
Billy Murdoch first substitute catch in a Test match was taken by a member of the opposing side (Image Source: Google)
Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
Sep 11, 2023 • 10:02 AM

यह टेस्ट नंबर 15 था लेकिन 'होम ऑफ क्रिकेट' लॉर्ड्स में पहला। 3 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में मौसम ने इंग्लैंड को बचा लिया था। तब इंग्लैंड में 3 दिन के टेस्ट होते थे और ओल्ड ट्रैफर्ड के उस पहले टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से स्पष्ट फैसले का समय ही नहीं था।

Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
September 11, 2023 • 10:02 AM

लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और 229 रन बनाए। ये स्कोर भी हेनरी 'टुप' स्कॉट और हैरी बॉयल के बीच 10 वें विकेट की 69 रन की पार्टनरशिप की बदौलत बना था। स्कॉट का कैच, लेग स्पिनर एजी स्टील की गेंद पर उनके अपने कप्तान बिली मर्डोक ने लपका और उस से ये पार्टनरशिप टूटी।  

Trending

बड़ा मजेदार सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ कि खुद कप्तान मुर्डोक आए डब्ल्यूजी ग्रेस के सब्स्टीट्यूट के तौर पर? बिली मर्डोक पर अपनी किताब में, रिक सिसन्स और रिचर्ड कैशमैन ने इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की और उनके मुताबिक़ मर्डोक और ग्रेस बड़े अच्छे दोस्त थे और इसीलिए जब ग्रेस को चोट लगी तो मुर्डोक उनकी जगह फील्डिंग के लिए आ गए। दोस्ती का सबूत ये कि ग्रेस का टॉप स्कोर था 152 रन था और जब मर्डोक ने ओवल के तीसरे टेस्ट में इस रिकॉर्ड को तोड़ा तो ग्रेस ने उन्हें एक कीमती तोहफा दिया था।  

Also Read: Live Score

टेस्ट पर लौटते हैं। इंग्लैंड ने जवाब में  379 रन बनाए- स्टील के 230 मिनट में 13 चौकों की मदद से 148 रन इसमें शामिल थे। जब ऑस्ट्रेलिया ने फिर से बल्लेबाजी की, तो स्पोफोर्थ के फॉलो-थ्रू के कारण ख़राब हुई पिच का फायदा उठाकर जॉर्ज यूलियेट ने 39.1-23-36-7 की गेंदबाजी की (तब 4 गेंद के ओवर थे)। सबसे बेमिसाल था यूलियेट का अपनी ही गेंद पर बोनोर का कैच- हालांकि पॉवरफुल हिटर में से एक बोनोर ने पिस्टल के शॉट की तरह का स्ट्रोक लगाया था पर यूं लगा कि गेंद तो इलास्टिक से बंधी है और सीधे यूलियेट के हाथ में चली गई। ऑस्ट्रेलिया एक पारी से हार गया।  
 

Advertisement


Advertisement