Cricket History - ऐसे रखी गई थी बीसीसीआई (BCCI) की नींव
Cricket History - 1928 में दिल्ली के रोशनारा क्लब में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई का गठन हुआ। गोवन बीसीसीआई के पहले अध्यक्ष बने तथा डी मिलो को पहले सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया।
53 साल के संस्कृत प्रोफेसर ने अंग्रेजों पर बरसाया कहर
कुछ दिनों बाद बॉम्बे जिमखाना में फिर एक मैच हुआ और इस बार 53 वर्षीय संस्कृत प्रोफेसर जिनका नाम डीबी देवधर था उन्होंने 4 घंटे के अंदर ही 148 रनों की बेजोड़ पारी खेली।
Trending
भारतीयों द्वारा लागातार अच्छे क्रिकेट को देखकर गिलीगन को यह मालूम पड़ गया कि यहां के क्रिकेटरों में ऊंचे स्तर पर जाकर बेहतरीन प्रदर्शन करने की कला है। दो महीने बाद गिलीगन महाराजा ऑफ पटियाला जो इस दौरे के प्रबंधक भी थे, ग्रांट गोवन जो दिल्ली के एक व्यापारी थे तथा अंथोनी डी मेलो जो गोवन के ही कर्मचारी थे और दिल्ली के रोशनारा क्लब में काम करते थे उनसे मिले। गिलीगन ने इन तीनों से बात करके यह भरोसा दिलाया कि वो एमसीसी यानी मेलबर्न क्रिकेट क्लब से एक विदेशी दौरे के बारे में बात करेंगे।
#CricketHistory - Check out the story of the Formation Of #BCCI in this special article by @ovshake42 (Abhishek Mukherjee) - https://t.co/c7PUVczHOK @IndianCricNews
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 29, 2021
इसके साथ ही गिलीगन ने बीसीसीआई की बीज बोते हुए यह अनुरोध किया कि भारत को अपनी खुद की एक क्रिकेट बोर्ड बनानी चाहिए। इसके बाद साल 1928 में दिल्ली के रोशनारा क्लब में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई का गठन हुआ। गोवन बीसीसीआई के पहले अध्यक्ष बने तथा डी मिलो को पहले सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया। करीब 5 महीने बाद डी मिलो और गोवन ने आईसीसी में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
इसके बाद वो ऐतिहासिक साल आया जब 1932 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर सीएके नायडू की कप्तानी में अपना पहला टेस्ट मैच खेला।