Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket Tales - विराट कोहली के टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले विकेट का अनोखा रिकॉर्ड !

Cricket Tales - विराट कोहली के नाम गेंदबाजी का एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसका जवाब नहीं।कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी पहली सही गेंद फेंकने से पहले, विकेट लिया। स्कोर बोर्ड पर उस समय उनका गेंदबाजी का रिकॉर्ड 0-0-1-1 लिखा

Advertisement
Cricket Tales
Cricket Tales (Image Source: Google)
Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
Sep 27, 2022 • 09:38 AM

Cricket Tales - क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली गेंदबाजी भी करते हैं? असल में विराट कोहली के बल्लेबाज के तौर पर रिकॉर्ड इतने भारी हैं कि कोई उनकी गेंदबाजी पर ध्यान ही नहीं देता। अब देखिए मोहाली में, ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज से पहले, उन्हें टीम इंडिया के नेट्स पर गेंदबाजी (क्रॉस लेग्ड लगभग गलत-पैर वाली) करते देखा गया। इस साल के एशिया कप में कोहली ने हांगकांग के विरुद्ध मैच में गेंदबाजी की- एक ओवर फेंका। लगभग 6 साल बाद टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी की। और तो और, 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के विरुद्ध सेमीफाइनल में कप्तान एमएस धोनी ने कोहली से, नाजुक मुकाम पर, आख़िरी ओवर फिंकवाया और वे सात रन का बचाव करने में नाकामयाब रहे। याद रहे- तब रविचंद्रन अश्विन के ओवर बचे थे। कुल मिलाकर, 106 टी 20 इंटरनेशनल मैचों (नागपुर तक) में, 51.00 औसत और 8.05 इकॉनमी रेट से 4 विकेट और कुल इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 विकेट।

Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
September 27, 2022 • 09:38 AM

हैरानी की बात तो ये है कि विराट कोहली के नाम गेंदबाजी का एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसका जवाब नहीं। विराट कोहली ने, 2011 में एक टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला विकेट लिया था- इंग्लैंड के केविन पीटरसन का। इसी विकेट की दास्तान रिकॉर्ड है। इसे और जानने के लिए 2011 में टीम इंडिया के इंग्लैंड टूर पर चलते हैं।

Trending

दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का 31 अगस्त 2011 को मैनचेस्टर मैच। टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 165 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 169-4 बनाकर जीत हासिल की और इस पारी में न सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा ने भी गेंदबाजी की। असल में, न जाने किस पॉलिसी के साथ, एमएस धोनी की टीम इस मैच में सिर्फ 4 विशेषज्ञ गेंदबाज के साथ खेली और मालूम था कि बचे 4 ओवर काम चलाऊ गेंदबाज फेंकेंगे।

विराट कोहली ने 3 ओवर फेंके और 22 रन देकर एक विकेट लिया। जब धोनी ने पहली बार विराट को गेंदबाजी के लिए गेंद थमाई तो पारी का 8वां ओवर फेंकना था। विराट कोहली के पहले ओवर की पहली गेंद- बल्लेबाज थे केविन पीटरसन। गेंद लेग स्टंप के बाहर और साफ वाइड थी- पीटरसन, बहरहाल पहले ही, इसे खेलने क्रीज से बाहर आ चुके थे। धोनी ने स्टंप्स के पीछे गजब की फुर्ती दिखाई और पीटरसन को स्टंप कर दिया। पहली गेंद पर विकेट- और क्या चाहिए था?

असल में हुआ ये कि चूंकि गेंद लेग स्टंप के बाहर थी इसलिए अंपायर ने इसे वाइड बॉल घोषित कर दिया यानि कि विराट कोहली ने लीगल बॉल डालने से पहले ही, विकेट ले लिया। जो गेंद 'लीगल' नहीं- उस पर विकेट की मिसाल तो हैं पर अपनी पहली गेंद पर ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले, विराट कोहली अकेले हैं। टी20 इंटरनेशनल में यह पहला मौका था जब किसी गेंदबाज ने अपनी पहली सही गेंद फेंकने से पहले, विकेट लिया। स्कोर बोर्ड पर उस समय उनका गेंदबाजी का रिकॉर्ड 0-0-1-1 लिखा था। मैच में भारत 6 विकेट से हार गया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

इसके बाद :

  • विराट कोहली ने 29 अक्टूबर 2011 के इंग्लैंड के ही विरुद्ध, अगले टी 20 इंटरनेशनल में फिर से गेंदबाजी की और इसमें भी विकेट लिया- इस बार समित पटेल का।
  • विराट कोहली की इन गेंदबाजी से ऐसा प्रभाव बना कि आगे कई मैच में गेंदबाजी की। 31 अगस्त 2011 से 10 अक्टूबर 2013 के बीच जो 17 टी 20 इंटरनेशनल खेले उनमें से 11 में गेंदबाजी की।
  • इन 11 मैच में से 4 में 3-3 ओवर फेंके पर 4 ओवर कभी नहीं।
  • उसके बाद से टी20 इंटरनेशनल में, सिर्फ दो बार गेंदबाजी की- उन दो मैच में (2016 एवं 2022) जिनका ऊपर जिक्र है।
  • उन क्रिकेटर में से, जिन्होंने गेंदबाजी की, अपने पहले 106 टी 20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के 4 से कम विकेट सिर्फ मार्टिन गुप्टिल (0) और रोहित शर्मा (1) ने लिए हैं।

Advertisement

Advertisement