भारत- इंग्लैंड के बीच खेले गए T20I में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले टॉप 5 बल्लेबाज, 2 नाम चौंकाने वाले (Twitter)
भारत अपने आगामी इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत 3 मैचों की टी-20 सीरीज से करेगा। 3 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर पहला टी20 मैच खेला जाएगा। अभी इंग्लैंड और भारत के हालिया फॉर्म को देखा जाए तो दोनों ही टीमें बेहतरीन खेल का नमूना पेश कर रही हैं।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
ऐसे में आइये जानते है भारत और इंग्लैंड के बीच इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में।

सुरेश रैना - टी-20 विशेषज्ञ बल्लेबाज कहे जाने वाले सुरेश रैना का बल्लेबाजी रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बेहद शानदार है। रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 टी -20 मैचों की 10 पारियों में 33.12 की औसत से 265 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 265 का रहा है।
धोनी - इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भारत के धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी विराजमान है। धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 मैचों की 11 पारियों में 44.00 की बेहतरीन औसत से 264 रन बनाये है।
विराट कोहली - भारत के मौजूदा कप्तान और स्टार बल्लेबाज कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले है जिसकी 9 पारियों में उन्होंने 26.22 की औसत से 236 रन बनाये है।
केविन पीटरसन - कभी इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी की शान रहे पीटरसन ने भारत के खिलाफ अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के केवल 4 मैच खेलने का मौका मिला है और इन 4 पारियों में 42.75 की औसत से 171 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 152.67 का रहा। पीटरसन का भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 53 है।