Cricket Trivia (IPL Special): अब तक जिस बड़ी प्रतिष्ठा के साथ जोफ्रा आर्चर आईपीएल में खेलते रहे हैं वह उनके रिकॉर्ड में कहीं नजर नहीं आती। 9 अप्रैल 2025 तक आईपीएल में रिकॉर्ड : 45 मैच में 53 विकेट। इस रिकॉर्ड में भी एक ख़ास बात है मेडन ओवर फेंकना। टी20 तो वह फॉर्मेट है जिसमें डॉट बॉल का हिसाब रखा जाता है और गेंदबाज के रिकॉर्ड में फेंकी डॉट बॉल का ख़ास जिक्र होता है पर यहां तो पूरा मेडन ओवर फेंक दिया।
इस सीजन में, 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत में जोफ्रा के गेंदबाजी प्रदर्शन 3 ओवर में 1-13 में ये नजरअंदाज हो गया कि एक मेडन ओवर भी फेंका। अकेले चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध वे 3 मेडन ओवर फेंक चुके हैं
आईपीएल में एक टीम के विरुद्ध, एक गेंदबाज के सबसे ज्यादा मेडन ओवर का रिकॉर्ड देखें तो जोफ्रा ने प्रवीण कुमार के मुंबई इंडियंस और लसिथ मलिंगा के आरसीबी के विरुद्ध रिकॉर्ड को बराबर किया जबकि 5 मेडन ओवर के साथ भुवनेश्वर कुमार (विरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स) और इरफान पठान (विरुद्ध मुंबई इंडियंस) इनसे आगे हैं।