India vs England Stats Preview: भारत-इंग्लैंड के पहले डे-नाइट टेस्ट में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड,कोहली-इशांत इतिहास रचने के करीब
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। यह मुकाबला दोनों देशों के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इस मुकाबले में
अनिल कुंबले को पीछे छोड़ने के मौका
एंडरसन के नाम टेस्ट में फिलहाल 611 विकेट दर्ज हैं। अगर वह 9 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले (619 विकेट) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
इशांत शर्मा का 100वां टेस्ट
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टेस्ट करियर का यह 100 मुकाबला होगा और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), हरभजन सिंह (103), वीरेंद्र सहवाग (103) के लिए ही भारत ने यह कारनामा किया है।
Trending